हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित, अधिकारियों ने दिए सुरक्षा एवं कानून संबंधी महत्वपूर्ण संदेश

रानीपुर तवानगर हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आज एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि मोहन ठाकुर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को जागरूक एवं सतर्क रहने का संदेश दिया। इस शिविर में सूबेदार विनय सर, महिला पुलिस अधिकारी श्रद्धा राजपूत मैडम, थाना प्रभारी पांडे जी,सहित समस्त  अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को परिवहन नियमों के पालन, साइबर जागरूकता, बाल अपराधों से बचाव तथा विभिन्न कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। और साथ ही साथ बच्चों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, उत्पीड़न या अपराध की जानकारी तुरंत परिजनों या पुलिस को देना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सरपंच धुर्वे जी, विधायक प्रतिनिधि रीतासिंह ठाकुर (भाभी जी), उपसरपंच रवि शंकर पासी, युवा नेता आशीष मिश्रा, जितेंद्र भूमरकर जी सहित संस्था के प्राचार्य श्रीवास्तव सर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर, सुरक्षा जागरूकता एवं कानून के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना था। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण और सराहनीय बताया।

कार्यक्रम की झलकियाँ
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZBAXOH6BoelIOIb9fvhIXds8h3p9SsYKn4Fpe3VceBQs-2ajBM7UkvibSeid5z7f67q8rTR0hKdf6SWCdhpz66aYqcceySr-HTcqOF-fldP9F5G9b5Ub5V-c-_NbYuPY8EXmq2yygYGvXS0uju8J1kmAIiIWS8yBRjCEff9Sy_ReP0bIbB0vUZ9AzLvU/s16000-rw/WhatsApp%20Image%202025-11-28%20at%203.13.44%20PM.jpeg https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZBAXOH6BoelIOIb9fvhIXds8h3p9SsYKn4Fpe3VceBQs-2ajBM7UkvibSeid5z7f67q8rTR0hKdf6SWCdhpz66aYqcceySr-HTcqOF-fldP9F5G9b5Ub5V-c-_NbYuPY8EXmq2yygYGvXS0uju8J1kmAIiIWS8yBRjCEff9Sy_ReP0bIbB0vUZ9AzLvU/s16000-rw/WhatsApp%20Image%202025-11-28%20at%203.13.44%20PM.jpeg


Previous Post Next Post