शाजापुर सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर”
अभियान
के तहत 6 स्थानों पर जनकल्याण शिविरों का आयोजन हुआ “सुशासन सप्ताह-
प्रशासन गांव की ओर” अभियान अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं का
पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण
अभियान चलाया जा रहा है।
इन शिविरों में केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों का
चिन्हांकन करते हुए उनसे आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। जिससे उन्हें शासन की
योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत भोगीपुर, किठोर, बाड़ीगांव,
भ्यानाजादोपुर,
ख़रसोदा
तथा शहरी क्षेत्र में पोलायकलां के वार्ड 15 महाराणा प्रताप वार्ड में जनकल्याण
शिविर आयोजित किये गये। शाजापुर से
राजकुमार धाकड़
Brakingh News
Shajapur