नर्मदापुरम: औद्योगिक क्षेत्र इटारसी और माखननगर रोड पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

 नर्मदापुरम- जिला नर्मदापुरम में अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण, निर्माण और विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 16/12/2024 को आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में संचालित किया गया जिसमे पहली कार्यवाही औधोगिक क्षेत्र इटारसी मे की गई,इटारसी से नर्मदापुरम की ओर जाते हुए ग्राम धोखेड़ा के पास दो संदेहास्पद दो-पहिया वाहन (टीवीएस जुपिटर और यामाहा FZ-S) का पीछा किया गया। टीवीएस जुपिटर: तलाशी लेने पर वाहन में पावर 10000 बीयर की 48 केन पाई गईं। यामाहा FZ-S: तलाशी के दौरान पावर 10000 बीयर की 48 केन बरामद हुई। जिसमे गिरफ्तार आरोपी:पहला राहुल पिता रिखीराम सराठे (निवासी मीनाक्षी चौक, नर्मदापुरम) दूसरा दीपेंद्र पिता कन्हैया सरयाम (निवासी ग्वालटोली, नर्मदापुरम) दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दो प्रकरण दर्ज किए गए। जप्त सामग्री: 96 केन अंग्रेजी बीयर (पावर 10000) दोनों वाहन (टीवीएस जुपिटर और यामाहा FZ-S) कुल अनुमानित कीमत: ₹92,000 और दूसरी कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर माखननगर रोड ग्राम जासलपुर में की गई यंहा एक बिना नंबर की स्कूटी को रोका गया। तलाशी के दौरान स्कूटी से 44 पाव रॉयल स्टैग व्हिस्की और 44 पाव देशी प्लेन शराब (कुल 88 पाव) बरामद की गई। जिसकी कुल अनुमानित राशि 70000 रु पाई गई,गिरफ्तार आरोपी का नाम जितेंद्र पिता जगदीश मेस्कर (निवासी बालागंज, नर्मदापुरम) है आरोपी को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेशी के बाद जमानत पर रिहा किया गया। इस सफल कार्रवाई में आबकारी विभाग के निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू,वासुदेवाचार्य त्रिपाठी आरक्षक गोपाल रघुवंशी दुर्गेश पठारिया भावना यादव योगेश महोविया शामिल रहे |

Previous Post Next Post