हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम के जनमोत्स्व के उपलक्ष्य पर न्यास कॉलोनी में रविवार को दोपहर बजे से लंगर का आयोजन



पैगंबर मोहम्मद के भाई हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम के जनमोत्स्व के उपलक्ष्य पर 
न्यास कॉलोनी स्थित फ़िरोज़ कोरियर कार्यालय के सामने दिनांक 12/01/2025 दिन रविवार को दोपहर बजे से 
लंगर का आयोजन किया जा रहा है, समाज सेवी आरिफ खान चिश्ती ने बताया की हज़रत मौला अली शांति और इंसानियत को बढ़वा देने वाले शख्स हुए जिन्होंने अपने कातिल को भी शरबत पिलाया सत्य और अहिंसा का पाठ दुनिया पढ़ाया।
Previous Post Next Post