मौनी अमावस्या पर नर्मदापुरम में नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 नर्मदापुरम/
पुण्य दायनी मां नर्मदा के तट पर माघ मास की मौनी अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई भक्तों ने सुबह से ही मौन रखकर नर्मदा की जलधारा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया। विशेष स्नान पर्व पर डुबकी लगाने का क्रम तड़के से शुरू हो गया है। स्नान के साथ पूजन पाठ सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान जारी हैं। पुलिस तथा होमगार्ड के सैनिकों की घाट पर ड्यूटी लगाई गई है।

हर तरफ शुरू हो गई भीड़

इस विशेष स्नान पर्व के अवसर पर शहर के सभी प्रमुख घाटों व मार्गों पर बाहर से आए लोगों की भीड़ बनी हुई है। स्नान के विशेष पर्व को ध्यान में रख कर प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रमुख स्नान करने लायक घाटों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा जगह जगह बेरीकेटस लगाए गए हैं।
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
अतिरिक्‍त जिला दण्‍डाधिकारी नर्मदापुरम श्री डी.के. सिंह ने 29 जनवरी को "मोनी अमावस्या स्नान पर्व" के अवसर पर अपने-अपने अनुविभाग स्तर अंतर्गत आने वाले घाटो पर त्यौहार / स्नान पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
Previous Post Next Post