नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना और एसपी डॉ. गुकरन सिंह ने नर्मदा जयंती पर्व के पहले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेठानी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल मार्ग से नगर के मुख्य घाटों का अवलोकन किया और महोत्सव के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ नगर पालिका नर्मदापुरम को निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा मॉक ड्रिल करने को भी कहा गया है । कलेक्टर ने पर्व की सफलता के लिए सुरक्षा, स्वच्छता और घाटों की साफ-सफाई को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत होमगार्ड की टीम और गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने नगर पालिका को घाटों की स्वच्छता, जलस्तर की निगरानी, और सुरक्षा प्रबंधों को व्यवस्थित करने, घाटों एवं नगर में आकर्षक सजा किए जाने, घाट के पहुंच मार्ग पर आवश्यक पैच वर्क किए जाने आदि के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।