जिला ऑटो यूनियन द्वारा गणतंत्र दिवस पर भव्य ध्वजारोहण एवं शुभकामनाएँ


नर्मदापुरम। 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला ऑटो यूनियन ने अंबेडकर चौक पर भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया और उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश दिया।

इस ऐतिहासिक मौके पर मध्य प्रदेश भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप नागर, यूनियन के उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद केवट, अनिल मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी और सभी ऑटो चालक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की आजादी और संविधान की महत्ता को याद किया और राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा, "जिला ऑटो यूनियन पूरे देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देता है। यह दिन हमें हमारे संविधान, स्वतंत्रता और एकता की ताकत का एहसास कराता है। आइए, हम सभी मिलकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएँ।"

कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने मिठाई बाँटकर इस राष्ट्रीय पर्व का उत्सव मनाया।
नर्मदापुरम से जितेंद्र मेहरा की रिपोर्ट 
Previous Post Next Post