नवविवाहित जोड़ो को प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने दी शुभकामनाएं

आदर्श भिलाला समाज के तत्वावधान में आज कुम्हारिया खास के मनकामनेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित होकर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री नारायण सिंह कुशवाह ने नवविवाहित जोड़ो को मंगलमय एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी। आदर्श भिलाला समाज के तत्वावधान में आयोजित हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन में 151 जोड़ों का विववाह सम्पन्न हुआ।मंत्री श्री कुशवाह ने संबोधित करते हुए कहा कि भिलाला समाज द्वारा कन्याओं के विवाह के लिए सामुहिक सम्मेलन आयोजित कर पुण्य एवं पवित्र काम किया गया है, इसके लिए समिति के सदस्यों को मंत्री श्री कुशवाह ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर आज के दौर में शादियां अत्यधिक खर्चीली हो गई है, इस स्थिति में समाज द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया गया हैं। उन्होंने की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना की। साथ ही ईश्वर से नवविवाहित जोड़ो के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना भी की।इस अवसर पर विधायक श्री अरूण भीमावद ने संबोधित करते हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, समाज के अध्यक्ष बालचन्द्र भिलाला, रमेशचन्द्र पाटीदार, जगदीश पाल सहित आदर्श भिलाला समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप पाटीदार ने किया
Previous Post Next Post