स्थानीय समाचार | नर्मदापुरम संस्करण
शिक्षा, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण की दिशा
में एक सशक्त पहल नर्मदापुरम,रायपुर।
नर्मदापुरम जिले के ग्राम रायपुर में समर्पित
एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक बहुउद्देशीय केंद्र का भव्य शुभारंभ मां
सरस्वती की पूजन बंदन कर किया गया। यह केंद्र शिक्षा, स्वरोजगार और मानव सेवा के
उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक विकास का सशक्त माध्यम
बनेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बसंत जी के करकमलों द्वारा संपन्न
हुआ। इस अवसर पर संस्था की ओर से कन्यादान योजना,वाहन योजना,बेटी पढाओ योजना,मेधावी
छात्र सम्मान योजना, स्वरोजगार योजना तथा महिला आत्मनिर्भर योजना सहित कई
जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को
निःशुल्क पशुपालन, कंप्यूटर शिक्षा तथा विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण की सुविधा
प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। शुभारंभ समारोह में ग्रामीणजनों की भारी उपस्थिति
देखी गई, विशेषकर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में फाउंडेशन के
अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील राजपूत, सचिव अमित दुबे, श्री भागवत
सिंह राजपूत, अमन टांक, नर्मदापुरम केंद्र की संचालिका फिजा खान एवं बानो खान
इटारसी केंद्र के संचालक अजय मंजारिया, अमीना गोलंदाज, तथा विशेष रूप से उपस्थित
रहे।
ग्राम पंचायत रायपुर के सचिव श्री मल्लैया जी ने भी कार्यक्रम में सक्रिय
भूमिका निभाई और संस्था के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि – "ऐसे
केंद्र ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करते हैं।" कार्यक्रम की
सफलता में फिजा खान के नेतृत्व में कार्य कर रही नर्मदापुरम टीम का विशेष योगदान
रहा, जिसमें पूजा चोहान, नीतेश, मोईन खान ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त
शबनम, पूनम सांगिया, समीना खान नीलू
माधब, तथा नसरीन सहित कई महिलाओं का सराहनीय सहयोग
रहा।
इस संबंध में जानकारी मानव अधिकार परिषद् के जिला मीडिया प्रभारी श्री
जीतेंद्र मेहरा द्वारा साझा की गई। उन्होंने बताया कि समर्पित एजुकेशन वेलफेयर
फाउंडेशन का यह पहल ग्रामीण शिक्षा को एक नई दिशा देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण
को भी मजबूत आधार प्रदान करेगा।
