निशुल्क जल वितरण में गड़बड़ी, टेंकर चालक पर मनमानी का आरोप — वार्ड में विवाद की स्थिति

जिला- नर्मदापुरम/ इटारसी नगर के वार्ड 33 नरेन्द्र नगर में निशुल्क जल वितरण करने में गड़बड़ी और पानी टेंकर चालक पर मनमानी का आरोप गर्मी के मौसम में नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से नगर पालिका इटारसी द्वारा विभिन्न वार्डों में निशुल्क जल वितरण के लिए सरकारी टेंकर तैनात किए गए हैं। यह सरकारी टेंकर मूल रूप से हर घर तक मुफ्त पानी पहुँचाने के उद्देश्य से  वार्ड में दिए जा रहे थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी तस्वीर कुछ और ही दिखाई दे रही है। वार्ड में स्थानीय नागरिकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि टेंकर चालक गोपाल वार्ड 33 नरेन्द्र नगर 12 बंगला इटारसी  में  जल वितरण के दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहा  हैं। टेंकरों को सार्वजनिक स्थान पर खड़ा कर आम जनता को पानी देने की बजाय, ये चालक कुछ विशेष लोगों से मनमाना शुल्क लेकर टेंकर को सीधे उनके घर के भीतर आंगन में  ले जाकर पानी भरवा रहा  हैं। इस दोरान जब चालक को कहा गया कि पानी सभी को मिले तब चालक ने कहा आप भी पैसे दे दो हम आपके घर टेंकर लगा देंगे ये पानी टेंकर हमारा निजी टेंकर है | इस दौरान वे लोग, जो घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है और कई जगहों पर विवाद और कहासुनी की स्थिति उत्पन्न होती है।वार्डवासी का कहना है कि  — "हम सुबह से खड़े रहते हैं, लेकिन टेंकर  रुकता नहीं और कहता है कि ये आपके लिए नहीं आगे बालो के लिए आया है तथा जब हमारी बारी आती है, तब टेंकर खाली हो जाता है। ये सरासर अन्याय है।"वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका की इस योजना को कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत लाभ का माध्यम बना दिया गया है, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोग वंचित रह जा रहे हैं। यह स्थिति न केवल असमानता को बढ़ावा दे रही है बल्कि वार्ड में मनमुटाव, बहस और विवाद जैसी स्थिति को भी जन्म दे रही है।वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि ऐसे टेंकर चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जल वितरण व्यवस्था को पारदर्शी व निगरानीयुक्त बनाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुँच सके। इसके अतिरिक्त वार्ड 33 नरेन्द्र नगर के पार्षद का कहना है कि पानी का टेंकर नगर पालिका कि तरफ से पूर्णत: निशुल्क भेजा जाता है और सार्वजनिक स्थान पर खड़ा कर जरुरतमंदो को पानी उपलब्ध कराया जाता है | यदि टेंकर चालक ऐसा नही करता है तो उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी | 


Previous Post Next Post