नर्मदापुरम। समर्पित एजुकेशन एन्ड वेलफेयर फाउंडेशन नर्मदापुरम द्वारा समाज में बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई उल्लेखनीय कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। संस्था की संचालक श्रीमती फिजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या दान, कन्या दान, और वाहन योजना जैसे अभियानों के माध्यम से बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया जा रहा है।
फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही वाहन योजना के तहत बेटियों को दोपहिया वाहन खरीदने पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिससे वे शिक्षा या स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। इसके साथ ही संस्था द्वारा विद्या दान के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की शिक्षा हेतु सहायता प्रदान की जाती है, वहीं कन्या दान कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इनमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कुकिंग, कम्प्यूटर शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे महिलाएं स्वयं रोजगार शुरू कर सकें और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग दे सकें।
श्रीमती फिजा खान ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज की उन वर्गों तक सहायता पहुँचाना है जो मुख्यधारा से वंचित रह गए हैं, विशेषकर बेटियां और महिलाएं। फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ये कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिये हुए पते पर जयस्तम् चौक बालागंज अकबरी मस्जिद के सामने सेकेण्ड फ्लोर पर सम्पर्क कर सकते है ।
