नर्मदापुरम, समर्पित एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा नर्मदापुरम जिले में बीते माह मेन्सा आईक्यू परीक्षा का सफल आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया,परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी बौद्धिक प्रतिभा को निखारना रहा। परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए, उन्हें फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र, शील्ड तथा प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को ₹20,000 का चेक और एक वर्ष की स्कूल फीस प्रदान की गई। जिसमे प्रथम स्थान कक्षा 6 की हंसिका गुप्ता ने प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य विजेता छात्र-छात्राओं में अलीना खान (कक्षा 12), आलिया हमजा (कक्षा 12), अनायज़ा शेख (कक्षा 3), आयत शेख (कक्षा 2), तथा इबाद खान (कक्षा 3) शामिल रहे। जिसके चलते नर्मदापुरम की डिप्टी कलेक्टर डॉ०बबीता राठौर ने बच्चों से शिक्षा संबंधी विषयों पर संवाद किया, प्रश्न पूछे और उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "यदि बच्चे इसी लगन से पढ़ाई करें, तो वे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।
"कार्यक्रम के दौरान संस्था की संचालिका श्रीमती फिज़ा खान एवं तवा नगर के सामाजिक कार्यकर्ता मोहन ठाकुर ने डिप्टी कलेक्टर से महिला स्वरोजगार विषय पर चर्चा की। परिणामस्वरूप तवा नगर में एक स्वरोजगार केंद्र खोलने का निर्णय भी लिया गया।फिज़ा खान व मोहन ठाकुर की पहल से महिलाओं के लिए स्वरोजगार केंद्र की स्थापना का लिया गया निर्णयइस चर्चा के परिणामस्वरूप तवा नगर में संध्या समय स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिससे स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके। इस संदर्भ में आयोजित बैठक में तवा नगर की अनेक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही जिनमें मिनाक्षी, रेखा, निलवानी नायडू, सुषमा, सुरेखा, जयंती शर्मा, कविता, मीना, ऋतू, पूनम, ललिता, तारा बाई, निशा सहित कई महिलाएं शामिल रहीं। उन्हें सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। फाउंडेशन की ओर से फिज़ा खान तथा जिला व्यूरो प्रमुख श्री जितेंद्र मेहरा ने सभी महिलाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि इस केंद्र का संचालन मोहन ठाकुर के नेतृत्व में किया जाएगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरदा जिले की टीम का नेतृत्व अमित दुबे ने किया एवं नर्मदापुरम टीम फिजा खान के नेतृत्व में रही - समीना खान, नसरीन खान, शबनम खान, नीलू माधव, अलीना खान इन सभी का विशेष योगदान रहा। नर्मदापुरम से जिला व्यूरो जितेन्द्र मेहरा की रिपोर्ट |




