शाजापुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में पदस्थ रहे श्री संतोष टैगोर के स्थानांतरण के उपरांत उन्हें गत दिवस सम्मानपूर्वक बिदाई दी गई। बिदाई समारोह में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सुश्री नेहा गंगारे एवं श्री आलोक वर्मा, जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचएल वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ मो. बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया एवं कालापीपल श्री डीआरएस राणा सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अधिकारी, इंजीनियर्स एवं शासकीय सेवकगण उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने संबोधित करते हुए श्री टैगोर को शुभकामनाएं दी। श्री टैगोर ने संबोधित करते हुए कहा कि शाजापुर जिले में उन्हें कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों के साथ काम करने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ है। कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्य करने से उन्हें सीखने को मिला है। समारोह के समापन पर जनपद पंचायत सीईओ मो. बड़ोदिया श्री सिसोदिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने किया। समारोह की शुरूआत में सभी अधिकारियों द्वारा श्री टैगोर का पुष्पहार से सम्मान किया गया
Brakingh News
शाजापुर