पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम ने इटारसी अनुभाग अंतर्गत थाना पथरौटा का किया औचक निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भा.पु.से.) द्वारा आज इटारसी अनुभाग अंतर्गत थाना पथरौटा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लंबित अपराधों एवं शिकायतों की समीक्षा की गई तथा सीसीटीवी कैमरों एवं बंदी लॉकअप की गहन जाँच की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि लंबित अपराधों एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए,समंस वारंट की तामिली त्वरित रूप से की जाए, थाने में सतर्कता एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सभी रजिस्टरों का समय-समय पर संधारण किया जाए तथा रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। साथ ही, आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों से भेंट कर लोकल स्तर की गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई ।
उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीओपी इटारसी  वीरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी पथरौटा  संजीव पवार भी उपस्थित रहे। 
Previous Post Next Post