सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत
नगरीय निकायों में किया जा रहा है शिविरों का आयोजन
अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत संचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुँचे इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत प्रथम शिविर एव द्वितीय शिविरों का आयोजन 18 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक नगरीय निकाय में किया जा रहा है।
तत्संबंध में 20 दिसम्बर को नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम में वार्ड क्रं 5, हनुमान मंदिर के सामने राठौर गली में एवं वार्ड क्रं. 6, इंद्रा चौक पर प्रात: 11 से दोपहर 03 बजे तक प्रथम शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद पिपरिया में 5 लोहिया वार्ड पार्षद महोदय के कार्यालय के सामने प्रात: 11 बजे से शाम 05 बजे तक, नगर पालिका परिषद माखन नगर में इंदिरा गांधी वार्ड 03 सिलारी शंकर मंदिर के पास प्रात: 10 से दोपहर 03 बजे तक, नगर पालिका परिषद सिवनीमालवा में वार्ड नं 04 किंदबई वार्ड नगरपालिका सोनिया गांधी हाल एवं वार्ड क्रं 05 ला.लाजपत राय वार्ड नगर पालिका सोनिया गांधी हाल में प्रात: 10 से दोपहर 03 बजे तक, नगर पालिका परिषद बनखेडी में महाराणा प्रताप वार्ड 02 स्कूल के पास शुगर मिल के पास एवं भीमराव अंबेडकर वार्ड 04 आंगनबाडी के पास कुंआ के पास प्रात: 11:00 बजे से सायं 04 बजे तक, नगर पालिका परिषद सोहागपुर में रघुवंशीपुरा वार्ड 03 रघुवंशी पुरा गार्डन के पास रघुवंशीपुरा एवं जवाहर वार्ड 04 क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के पास जवाहर वार्ड सोहागपुर में प्रात 10:00 बजे से सायं 06 बजे तक, नगर पालिका परिषद इटारसी में वार्ड क्रं. 05 रामगढ सांई मंदिर के पास पुरानी इटारसी, वार्ड क्रं 06 इन्द्रपुरा शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी, वार्ड क्रं 07 अंबेडकर नगर शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी एवं वार्ड क्रं. 08 सुदामा नगर शासकीय बालक शाला पीपल मोहल्ला में प्रात: 10:00 से शाम 05 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। नाविद कुरैशी की रिपोर्ट
Brakingh News
narmadapuram