नर्मदापुरम (होशंगाबाद), आदमगढ़ पुलिया मार्ग जो कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ था पानी भरने की वजह से एक बार फिर बंद होंगे है जिसकी वजह से एक बार फिर से लोगों को तीन किमी का फेर लगा कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है मीनाक्षी चौक से भोपाल तिराहे तक जाने के लिए तीन किमी का लंबा फेर लगाना पड़ता है , पुलिया से कुछ ही मिनट में भोपाल तिराहा, आदमगढ़, बंगाली कॉलोनी, रसूलिया पहुंचा जा सकता था । पूर्व में कलेक्टर ने मार्ग को खुलवाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था बनाने के लिए भी कहा गया था ।
पूर्व में आदमगढ़ पुलिया के दोनों तरफ का निरीक्षण कर कलेकटर ने पुलिया पर जमा होने वाले पानी की निकासी करने तथा मार्ग पर से आवागमन चालू करने के निर्देश दिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी (होशंगाबाद ) नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि रेलवे के साथ समन्वय कर आदमगढ़ पुलिया में जमा हो रहे पानी की निकासी का स्थाई हल शीघ्र निकाला जाए।
Brakingh News
narmadapuram