एमएसएमई प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत औद्योगिक इकाईयों को अनुदान सहायता स्‍वीकृत

   महाप्रबंधक, जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र, नर्मदापुरम ने बताया कि म.प्र. एमएसएमई प्रोत्‍साहन योजना 2021 अंतर्गत गठित जिला स्‍तरीय सहायता समिति की बैठक विगत दिवस समिति अध्‍यक्ष कलेक्‍टर सोनिया मीना की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र को प्राप्‍त अनुदान सहायता विषयक 18 प्रकरण प्रस्‍तुत किये गये। इसमें चना, मूंग, मोगर दाल, राईस, सीसी पोल्‍सनिर्माण कैटल फीड, ऑल टाईप ड्राईमिक्‍स मोर्टार आदि उत्‍पाद वाली इकाईयों के प्रकरणों पर समिति द्वारा विचार किया गया। जिला स्‍तरीय सहायता समिति द्वारा विचारोपरान्‍त 15 इकाईयों को मान्‍य पूंजी निवेश का 40 प्रतिशत अनुदान एवं महिला उद्यमियों को 48 प्रतिशत वित्‍तीय अनुदान रूपये 15.45 करोड की स्‍वीकृति प्रदान की गई, जो 04 समान वार्षिक किस्‍तों में देय होगी। बैठक में जिला स्‍तरीय सहायता समिति द्वारा 03 इकाईयों के प्रकरण विभिन्‍न कारणों से निरस्‍त कर दिये गये है। जिला स्‍तरीय सहायता समिति के निर्णय के विरूद्ध प्रथम अपील उद्योग आयुक्‍त भोपाल के समक्ष प्रस्‍तुत की जा सकेगी। अब्दुल नाविद कुरैशी की रिपोर्ट ।
Previous Post Next Post