सर्वप्रथम संत रविदास जी की प्रतिमा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर मंडल अध्यक्ष मालवीय ने कहा गुरु देव ने हमेशा जाती ,लिंग के आधार पर भेदभाव का विरोध किया ।उनके आध्यात्म और श्री कृष्ण भक्ति से प्रभावित होकर राजपूतानी महारानी मीरा बाई ने उनसे दीक्षा ली।महापुरुष किसी एक धर्म जाती के नहीं होते वो सिर्फ मानव धर्म और राष्ट्र के लिए काम करते है।हम सबको संतो और महापुरुषों के बातों और विचारों को अपने जीवन मे उतरने की और उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री राम गोपाल जी सिसोदिया ने भी रविदास जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए सबको समरसता भाव से मिलजुल कर रहने का कहा संत रविदास रविदास जी की जयंती को जेठडा में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री परशुराम जी धनगर किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिसोदिया मंडल मीडिया प्रभारी सुरेश जी शर्मा मीडिया प्रभारी सतीश जी सिसोदिया युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक जी मेवाड़ा प्रदीप जी राजपूत अंबाराम बेरवा सरपंच कैलाश बरोलिया दरियाव सिंह बरोलिया एवं भाजपा के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे शाजापुर से राजकुमार धाकड़
Brakingh News
Shajapur
