**भारतीय जनता पार्टी मंडल पचमढ़ी के नेतृत्व पचमढ़ी में होली और रमजान जुमा का पर्व* *सौहार्दपूर्वक मनाया गया*।


 *दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं*व्यक्त की* ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा,वरिष्ठ गण,ने *माननीय श्री*चाणक बक्शी जी* के निवास से स्वल्पाहार करने के पश्चात होलीटोली के रूप में पचमढ़ी भ्रमण कर
 **एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं*देकर होली का पर्व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया ।* 
 *तथा पचमढ़ी में गमी वाले घरों में जाकर*💐💐 *शोक संवेदना व्यक्त की*।*
 
  *इस साल एक दुर्लभ संयोग बना है -64 वर्षों बाद रमजान जुमा और *होली का पावन पर्व एक ही दिन*मनाया गया ।यह सहयोग न केवल*धार्मिक अपितु संस्कृत दृष्टि से भी बेहद खास है,क्योंकि दोनों त्यौहार प्रेम, सौहार्द*और एकता का प्रतीक है*।
जहां होली रंगों और खुशियों का पर्व है वही रमजान आत्मसंयम और इबादत का महीना है। ऐसे में यह अवसर आपसी प्रेम समरसता को बढ़ाने का एक सुनहरा मौका था।
 
Previous Post Next Post