केन्द्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों के विकास की सांसद दर्शन सिंह ने रखी मांग

नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में किया है शामिल : सांसद दर्शन सिंह चौधरी 


आईसीटी प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रयोगशाला उपकरण, स्मार्ट क्लास रूम, एलईडी लाइटिंग आदि जैसी सुविधाएं होंगी और अधिक सुदृढ़ 


नई दिल्ली लोकसभा सदन में सोमवार को नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग से लोक सभा तारांकित प्रश्न संख्या-229 के माध्यम से प्रदेश में केन्द्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों के विकास एवं आवश्यक सुविधाओं की मांग की।

 लोक सभा तारांकित प्रश्न संख्या 229 के भाग (क) और (ख) के उत्तर में उल्लिखित विवरण प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में, देश भर में 1253 केन्द्रीय विद्यालय (केवि) और 653 नवोदय विद्यालय (एनवी) कार्यरत हैं, जिनमें मध्य प्रदेश राज्य में 112 केंद्रीय विद्यालय और 54 नवोदय विद्यालय शामिल हैं। नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलना एक सतत प्रक्रिया है। वर्तमान में, होशंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिलों/क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय कार्यरत हैं।

मौजूदा स्कूलों को शैक्षणिक और अवसंरचना की आवश्यकताओं के अनुसार निरंतर स्तरोन्नत किया जा रहा है। इसके अलावा, अधिकांश केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में शामिल किया गया है। पीएम श्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आदर्श स्कूल हैं और इनमें अवसंरचना और आईसीटी प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, डिजिटल लाइब्रेरी, प्रयोगशाला उपकरण, स्मार्ट क्लास रूम, एलईडी लाइटिंग आदि जैसी अन्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करना/सुधारना शामिल है।
Previous Post Next Post