//राज्य सभा सांसद माया नारोलिया ने गुरुवार को
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्धारित मापदंड एंव उच्च गुणवत्ता से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
उक्त नई रोड सीधे बुदनी को कनेक्ट करेगी। नर्मदा नदी पर जो सेतु एवं पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है उस निर्माण कार्य की लागत 129.68 करोड रुपए है। ब्रिज की लंबाई 780.80 मीटर एवं पुल की चौड़ाई 12 मीटर है। ब्रिज की ऊंचाई 21 मीटर है जो की पुराने पुल से 1 मीटर अधिक है। ब्रिज का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है। सड़क का कार्य प्रगति पर है। इस पुल एवं सड़क के बनने से नर्मदापुरम से बुदनी, सीहोर, सलकनपुर जाने वालों लोगो को सुगमता होगी।
इस दौरान देवेंद्र वर्मा जी, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव जी, एसडीओ ब्रिज कॉरपोरेशन आत्माराम मौरे जी, सब इंजीनियर नागेश दुबे जी, कंसल्टेंसी से रेजिडेंट इंजीनियर प्रमोद पांडे, असिस्टेंट रेजिडेंट इंजीनियर सौरभ सैनी, पूर्व पार्षद अतुल भंडारी, सचिन तोमर, धर्मेंद्र जाट, विशाल दीवान, सुमित गौर उपस्थित थे।