शाजापुर राष्ट्रीय लाईनमेन दिवस मनाया मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. द्वारा आज विद्युत नगर स्थित श्रम कल्याण केन्द्र ए.बी. रोड़ शाजापुर में राष्ट्रीय लाईनमेन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समारोह में पूरे जिले से लाईनमेन उपस्थित हुए। समारोह मॉ सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने लाईनमेन के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने-अपने उद्बोधन दिए।

अधीक्षण यंत्री श्री एस.एन. वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता से प्रथम संवाद लाईनमेन ही करता है और लाईनमेन के कारण ही क्षेत्र में वसूली एवं लाईन मेंटेनेन्स कार्य होता है। उन्होंने कहा कि अच्छी सेवाओं के लिए पुरस्कृत करना शासन की यह बहुत अच्छी पहल है, इससे कर्मचारियों का उत्साहर्वधन होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने से कर्मचारियों में कार्य के प्रति लग्न ओर बढ़ती है एवं कार्य में गुणवत्ता आती है। कार्यपालन यंत्री एसटीसी शाजापुर द्वारा कहा गया कि लाईनमेन विद्युत कंपनी की नीव का पत्थर होता है, जिस पर विद्युत कंपनी का भार होता है। कार्यपालन यंत्री शुजालपुर श्री गुजराती ने कहा कि लाइनमेन हर परिस्थिति में उपभोक्ता की सेवा के लिए तैनात रहते है, लेकिन कार्य में सावधानी बरतते हुए उन्हें अपने परिवार का भी ध्यान रखना चाहिए। कार्यपालन यंत्री संभाग शाजापुर श्री रत्नेष अयाची ने प्रबंध निदेशक के संदेश का वाचन किया कर उद्बोधन दिया। इस दौरान श्री पवन पाटीदार, श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री रविराज दहीवाले, श्री अहिरवार, श्री अंशुल तोमर, आदि कनिष्ठ यंत्रियों ने भी संबोधित किया एवं लाईनमेन के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में 36 नंबर लाईनमेनों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ट्राफी, प्रमाण पत्र दिए गए। लाईनमेनों ने भी अपने-अपने अनुभव बाटते हुए, अपने-अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज दवे द्वारा किया गया।
शाजापुर से राजकुमार धाकड़
Brakingh News
शाजापुर