नर्मदापुरम् में मेनसा आईक्यू परीक्षा का भव्य शुभारंभ, समर्पित एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने किया आयोजन

Hindi Khabar today

शिक्षा, जागरूकता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल

नर्मदापुरम्। समर्पित एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नर्मदापुरम् में मेनसा आईक्यू परीक्षा का भव्य शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, दिव्यांग कल्याण, वृद्ध कल्याण, पशु-पक्षी संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में जनजागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती योगमाया शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमती फिज़ा खान और वानो खान को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया तथा उन्हें समर्पित फाउंडेशन के नए ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया, जो संस्था की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाएगा। इस कार्यक्रम में इटारसी केंद्र के संचालक श्री अजय भदौरिया, श्रीमती अमीना खान, फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुनील राजपूत, सचिव श्री अमित दुबे, श्रीमती विनिता शुक्ला, श्री अमन टांक, नगर पालिका  स्व-सहायता समूह सिटी मैनेजर श्रीमती दिव्या मिश्रा,और पायल मेडम,तथा मानव अधिकार परिषद के जिला मीडिया प्रभारी श्री जितेन्द्र मेहरा समाज सेविका पूनम संगिया,सहित महिला मंडल सदस्य संगीता चौकसे,ज्योति चोकसे,अलीना खान, समीना खान पूजा चौहान, नीलू माधव ,सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को विशेष रूप से उजागर किया। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांग एवं वृद्ध कल्याण जैसे विषयों पर जनमानस में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया। साथ ही यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि जब समाज सेवा, शिक्षा और समर्पण एक मंच पर एकत्रित होते हैं, तो परिवर्तन की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाए जा सकते हैं। इस भव्य आयोजन के माध्यम से समर्पित फाउंडेशन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जागरूकता, शिक्षा और एकजुटता आवश्यक है।




Previous Post Next Post