तवानगर में मोबाइल नेटवर्क का संकट: BSNL उपभोक्ताओं ने किया चक्काजाम

इटारसी (तवानगर)। तवानगर के नागरिकों ने वर्षों से चली आ रही मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर आखिरकार आवाज बुलंद कर दी है। क्षेत्र में बीएसएनएल को छोड़कर कोई भी अन्य मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहा, और BSNL का नेटवर्क भी बेहद कमजोर और अस्थिर बना हुआ है।
नेटवर्क नहीं, तो सुविधा नहीं!-तवानगर के निवासियों को रोजमर्रा के संचार, ऑनलाइन कामकाज, और पढ़ाई जैसे जरूरी कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क की कमी के कारण कॉल ड्रॉप, इंटरनेट स्लो और कई बार नेटवर्क का पूरी तरह गायब हो जाना आम बात हो गई है।
बार-बार शिकायत, फिर भी समाधान नहीं-स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार बीएसएनएल अधिकारियों और संबंधित विभागों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति दिन-ब-दिन और खराब होती जा रही है।
बीएसएनएल उपभोक्ताओं का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को नाराज उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया और उन्होंने तवानगर में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उपभोक्ता धरने पर बैठ गए और मांग की कि प्रशासन जल्द से जल्द नेटवर्क सुधार की दिशा में कार्यवाही करे।
जल्द समाधान नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे और अधिक व्यापक आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि डिजिटल युग में नेटवर्क की सुविधा अब कोई लग्ज़री नहीं, बल्कि ज़रूरत बन चुकी है।



Previous Post Next Post