शाजापुर जिले में पुलिस प्रशासन ने जिले के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करनें व पुलिस और जनता के बीच विश्वास को सुदृढ़ कर सामुदायिक पुलिसिंग को बड़ावा देने के उद्देश्य को लेकर एडीजी व उज्जैन रेंज के आईजी उमेश जोगा के निर्देश पर व डीआईजी नवनीत भसीन के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपुत के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त थानों पर सीएम हेल्पलाइन समाधान शिविर एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
शिविर में जिलेभर से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं समस्याएं प्रस्तुत कीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपुत ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना एवं उनकी समस्याओं को वैधानिकता के आधार पर 35 शिकायतों का संतोषजनक निराकरण कर आवेदकों द्वारा उन्हें बंद किया गया
जनसुनवाई में भूमि विवाद, पुलिस कार्यवाही, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया।