सेवा ही संकल्प: डॉ. हेडगेवार जी की पुण्यतिथि पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ऑटो चालक बंधुओं ने किया सराहनीय सहभाग


"सेवा ही संकल्प है…" — इसी पावन भावना के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सेवा भारती के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जो आशीर्वाद अस्पताल, आई.टी.आई. रोड, नर्मदापुरम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस पुनीत अवसर पर शहर के मेहनती ऑटो चालक बंधुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता करते हुए हृदय, बी.पी. एवं शुगर की नि:शुल्क जांच करवाई। प्रसन्नता की बात यह रही कि सभी साथी पूर्णतः स्वस्थ पाए गए, जो न केवल समाज के लिए, बल्कि चालक समुदाय के लिए भी एक उत्साहवर्धक संदेश है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीर्वाद अस्पताल के चिकित्सा दल और प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशेष रूप से डॉ. हर्षल कावरे जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग इस आयोजन की सफलता का आधार बना। इस अवसर पर ऑटो चालक संघ, नर्मदापुरम के जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“हमारे साथी ऑटो चालकों ने अनुशासित, उत्साही और संगठित भागीदारी कर यह सिद्ध किया कि सेवा की भावना समाज के हर वर्ग में जीवित है।”

🙏 धन्यवाद ज्ञापन:

  • समर्पित ऑटो चालक बंधुओं को,
  • आशीर्वाद अस्पताल के समस्त चिकित्सकों व स्टाफ को,
  • तथा डॉ. हर्षल कावरे जी को, जिनकी निःस्वार्थ सेवा इस आयोजन की आत्मा रही।

ऐसे सेवा कार्यों से समाज में स्वास्थ्य, सद्भावना और संगठन की भावना सुदृढ़ होती है। नि:संदेह, यह आयोजन सेवा के माध्यम से समर्पण और संगठन शक्ति का जीवंत उदाहरण बना।

🖊️ रिपोर्ट –जितेन्द्र मेहरा ,संवाददाता, नर्मदापुरम


Previous Post Next Post