ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का जन्मदिन मना सेवा, पर्यावरण और स्नेह से सजा विशेष दिन

शहर के पार्कों में हुआ वृक्षारोपण, ऑटो चालकों और चिकित्सकों ने किया आत्मीय स्वागत


नर्मदापुरम |  शहर में 1 जुलाई को ऑटो यूनियन अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजेंद्र सिंह का जन्मदिवस एक खास अंदाज में मनाया गया। यह अवसर केवल व्यक्तिगत उत्सव न होकर, सेवा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का संदेश लेकर आया। राजेंद्र सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर शहीद पार्क एवं गुरु गोविंद सिंह पार्क में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका पालन-पोषण भी करना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ियों को हरित भविष्य मिल सके। इस अवसर पर शहर के विभिन्न ऑटो स्टैंड्स पर ऑटो चालक भाइयों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत कर उनके प्रति अपार स्नेह और सम्मान व्यक्त किया गया। कई स्थानों पर ऑटो चालकों ने जन्मदिवस की शुभकामनाओं के साथ राजेंद्र सिंह को "शहर की आत्मा से जुड़े जनसेवक" की संज्ञा दी। जन्मदिन के मौके पर आशीर्वाद हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरशल कवरे ने पुष्पहार पहनाकर एवं केक कटवाकर आत्मीयता पूर्वक शुभकामनाएं दीं। वहीं Agarwal Ortho Care Hospital के डॉ. उमंग अग्रवाल एवं उनकी टीम ने गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया। राजेंद्र सिंह ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टर समाज के असली योद्धा हैं, जिनके स्नेह ने मेरे इस दिन को और भी खास बना दिया।” 
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, मित्रगण, चिकित्सक, संस्थाएं एवं ऑटो यूनियन सदस्य उपस्थित रहे और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन राजेंद्र सिंह के इन प्रेरणास्पद शब्दों के साथ हुआ —

“यह दिन मेरे लिए सिर्फ जन्मदिवस नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति नई जिम्मेदारियों का संकल्प है।”

Previous Post Next Post