शाजापुर से राजकुमार धाकड़ रिपोर्ट जिले में मोहर्रम पर्व व अन्य त्यौहार पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नर-एड़ीजी व रेंज के आईजी ने पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कड़े निर्देश दिये है।कलेक्ट्रेट कार्यालय में कमिश्नर संजय गुप्ता एवं एडीजी व रेंज के आई उमेश जोगा ने पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखें।
आपसी कम्युनिकेशन प्लान को सशक्त बनाएं। छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें एवं फील्ड में सक्रिय रहें। छोटी-छोटी बातों को बड़ी नहीं होने दें, बल्कि इसे त्वरित गति से आपसी समन्वय से समाप्त करने के निर्देश दिये जाने के साथ आमजनों से समय-समय पर फीडबैक लेते रहे और आंतरिक सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिर्देश दिये है।इस दौरान एडीजी व रेज के आईजी उमेश जोगा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान निकलने वाले जुलूसों के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए।
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने वर्षाकाल के मद्देनजर आपदा नियंत्रण की दृष्टि से पुल-पुलियाओं पर बैरिकेटिंग कराने, संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने तथा कम्युनिकेशन प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बैठक में अवगत कराया कि त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों और थाना प्रभारियों के माध्यम से शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत ने बताया कि त्यौहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए मोहल्ला समितियां गठित की गई हैं तथा 1000 से अधिक वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं।
Brakingh News
शाजापुर