सम्मानीय नागरिक बंधुओ माताओं बहनों मध्यप्रदेश विधुत मंडल द्वारा पुराने मीटर निकाल कर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे अनेक स्थानों से मीटर तेज चलने एवं कई गुना अधिक बिल आने की शिकायत आ रहीहै आपकी इस समस्या को देखते हुए नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 6अगस्त बुधवार को दोपहर 1बजे रसूलिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया जायेगा आपसे विनम्र आग्रह है कृपया आप घेराव में उपस्थित हो कर mpeb के तुगलकी फरमान का विरोध करे -धन्यवाद निवेदक - धर्मेन्द्र तिवारी अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम्