सभी स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा एवं सुगम आवागमन बनाए रखने के दिए निर्देश
गणेश विसर्जन पूर्व सभी विसर्जन स्थलों को तैयार किया जाए। सभी विसर्जन स्थ्लों एवं कृत्रिम कुंड पर होमगार्ड बल एवं प्रशिक्षित गोताखोर किये जाऐं तैनात। नगर पालिका अमला एवं संबंधित जनपद पंचायत विसर्जन स्थल तक करें सुचारू एवं अवरोध रहित मार्ग सुनिश्चित करनें के लिए करें सभी आवश्यक उपाय। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नर्मदापुरम, माखननगर एवं सोहागपुर के विसर्जन स्थल को निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को दिये। इस दौरान नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह भी उपस्थित रहे। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने विसर्जन पूर्व नगर में विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे कृत्रिम विसर्जन कुंड का निरीक्षण कर तैयारियो का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर ने हर्बल पार्क विसर्जन कुंड के संबंध में निर्देश दिए कि विसर्जन तिथि से पूर्व समस्त कृत्रिम विसर्जन कुंड तैयार कर लिए जाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए की बारिश की स्थिति को देखते हुए पहुंच मार्ग पर रेती, बजरी आदि डलवा कर विसर्जन कुंड पहुंच मार्ग सुचारु रखा जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की प्रतिमा विसर्जन के लिए व्यवस्थित और चौकस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए की कृत्रिम कुंड पर होमगार्ड बल एवं गोताखोर भी उपलब्ध रहे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत को निर्देशित किया कि गोताखोरों की ड्यूटी शिफ्ट वार लगाई जाए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन स्थलों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि विसर्जन प्रक्रिया पूरी होने से पूर्व कोई भी ड्यूट्यरत अधिकारी, कर्मचारी अथवा गोताखोर विसर्जन स्थल ना छोड़े। कलेक्टर ने सीएमओ नर्मदापुरम को निर्देशित किया की विसर्जन पहुंच मार्ग को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक स्थान पर रेती बजरी आदि के माध्यम से मरम्मत कराई जाए। साथ ही कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार से प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए एंट्री दी जाए एवं हर्बल पार्क पहुंच मार्ग से वाहनों की निकासी की जाए जिससे कि मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति ना बने।
कलेक्टर ने माखननगर पहुंचकर विसर्जन स्थल का जायजा लिया। उन्होनें सीईओ जनपद पंचायत माखन नगर को निर्देशित किया कि आगामी एक दिवस में कृत्रिम विसर्जन कुंड बनाने की तैयारी पूरी कर ली जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने विसर्जन स्थल पर सचिव एवं पटवारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल तक वाहनों के आवागमन हेतु पर्याप्त यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिए की कमांडेंट होमगार्ड सुनिश्चित करें कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में होमगार्ड बल एवं गोताखोर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन कुंड के नदी से अधिक समीप होने के कारण विसर्जन स्थल पर सुरक्षा एवं सावधानी के उपाय भी किए जाएं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह ने निर्देश दिए की नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की विसर्जन तिथि के पश्चात भी विसर्जन स्थल पर चौकसी रखी जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने सोहागपुर पहुंचकर भी विसर्जन स्थलों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को विसर्जन स्थल पर सुरक्षा यातायात आदि के चुस्त दुरुस्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने पलकमती नदी पर बने रिपटे पर पहुंच कर विसर्जन स्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लिया।