जागे भाग्य हमारे गुरुवार मेरे घर पधारे। साल के प्रथम दिवस मुनि श्री 108 विनंद सागर जी महाराज का पड़गाहन और नवधा भक्ति पूर्वक आहार

अकोदिया मंडी।  श्री दिगंबर जैन मंदिर अकोदिया मंडी में मुनि श्री विनत सागर जी महाराज विराजमान है। मेरी भावना पर प्रतिदिन प्रवचन,विधान ,पूजन शांति धारा, सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। मुनि श्री अपने नियम अनुसार प्रभु के सामने विधि लेकर आहारचार्य के लिए निकलते ही जहां पर विधि मिलती है वहीं पर आहार करते हैं। दिगंबर जैन परिवार द्वारा चौका लगाकर मुनि श्री को आदर पूर्वक पड़गाहन की विधि की जाती है। मुनि श्री विधि मिलने पर ही उसे परिवार में आहार ग्रहण करते हैं। इसी क्रम में आज श्री मन्नूलाल जी जैन धवल (टेलर) परिवार के यहां पर आहार का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूरा परिवार भाव विभव होकर कहने लगा। जागे भाग्य हमारे गुरुवार मेरे घर  पधारे परम सौभाग्य नव वर्ष के उपलक्ष में साल के प्रथम दिवस मुनि श्री 108  विनंद सागर जी महाराज का पड़गाहन और नवधा भक्ति पूर्वक आहार कराने का सौभाग्य सुरेश कुमार सचिन कुमार जैन अरिहंत कलेक्शन धवल परिवार परिवार को प्राप्त हुआ। आहारचार्य के अवसर पर ज्ञानचंद जैन ,रमेश कुमार जैन, सुरेश कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन ,सुरेंद्र कुमार जैन, नरेंद्र कुमार जैन अभय कुमार जैन, आशीष कुमार जैन, सचिन कुमार जैन, आनंद कुमार जैन, प्रियांशु जैन, पलक जैन, शैलेंद्र जैन, गोल्ड जैन,अनिमेष जैन,यीशु जैन, सहित समाज जन उपस्थित रहे। 
Previous Post Next Post